राजनीति खबरेंप्रमुख खबरें

सरकारी कर्मियों की हालत पस्त, पूंजपति मित्र मुनाफा कमाने में मस्तः राहुल गांधी

आम मत | नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार पू्ंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचा रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”खाद्य पदार्थ का महंगाई दर 11.1% पार! लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल PSU कर्मचारियों का DA बढ़ाने की बजाय फ्रीज कर रही है।

सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूंजीपति ‘मित्र’ मुनाफ़ा कमाने में मस्त!” गुरुवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था, राहुल ने एक चार्ट शेयर करते हुए लिखा था, ये मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड है।

देश कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, जीडीपी दर में सबसे पीछे है। इससे पहले राहुल ने कहा था कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। ये विकास है या विनाश?

और पढ़ें