आम मत | नई दिल्ली
यूट्यूब पर प्रधानमंत्री मोदी के मंन की बात कार्यक्रम के वीडियो को लाइक से अधिक डिसलाइक मिले थे। इसकी मुख्य वजह छात्रों की नाराजगी बताई जा रही है। अब सरकार ने आरआरबी एग्जाम के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। कांग्रेस इसे लेकर लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘वो Dislike, Comment बंद कर सकते हैं, लेकिन आपकी आवाज नहीं। हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बताया था युवा विरोधी
इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार को युवा विरोधी बताया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कई सवाल दागे थे। वहीं प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अटकी हुई भर्तियां गिनाई थीं। वल्लभ ने कहा था कि सीएमआईई के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 1.89 करोड़ नौकरियां चली गईं। वल्लभ ने भी अटकीं पड़ी भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि आरआरबी ने 23 फरवरी 2019 को एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अब तक इसकी परीक्षा कराए जाने की घोषणा नहीं की गई।
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे में 64 लोको पायलट की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया, लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। 9 महीने से अधिक समय हो गए, परिणाम अब तक रोका गया है. डेढ़ साल पहले रेलवे ने नॉन टेक के 35 हजार पदों पर रिक्तियां निकाली थीं. 1.26 करोड़ युवाओं ने आवेदन किए, 500 करोड़ रुपए एकत्रित हुए, लेकिन परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई।