– हलफनामे को लेकर भेजा गया नोटिस
– एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की पुष्टि
आम मत | मुंबई
इनकम टैक्स ने चुनावी हलफनामी को लेकर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले समेत कुछ अन्य राजनेताओं को नोटिस भेजा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नोटिस भिजवाकर उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा खड़ा कर रही है। उन्होंने तंज कसा कि वे (केंद्र सरकार) मुझे बहुत चाहते हैं। शरद पवार और शिवसेना की ओर से लगातार कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है।
सरकार कृषि विधेयकों को पास कराने की जल्दी मेंः शरद पवार
राज्यसभा में कृषि बिल के मुद्दे पर पवार ने कहा, ‘मैंने इस तरीके से कभी भी बिल पास होते हुए नहीं देखे। वे (सरकार) इन्हें जल्दी पास कराना चाहते थे, जबकि सदस्यों के इन्हें लेकर सवाल थे। शुरुआती तौर पर ऐसा ही लगता है कि वे चर्चा नहीं चाहते थे। जब सदस्यों को इस पर जवाब नहीं मिला, तभी वे सदन के वेल में आ गए। इन सदस्यों को अपनी राय जाहिर करने को लेकर निलंबित किया गया। डिप्टी चेयरमैन ने नियमों को प्राथमिकता नहीं दी।’
पवार ने आगे कहा, ‘एक खुदकुशी के मामले (सुशांत सिंह राजपूत) के बारे में तीन महीने तक बात की जाती है। अन्य मुद्दों को नजरअंदाज करना ठीक बात नहीं है। किसान भी आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए।’
Latest News पढ़ने और देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करें
आममत हिन्दी समाचार पत्र