आम मत | भोपाल
मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख जैसै जैसे पास आ रही है। कांग्रेस भाजपा की ओर से बेहूदा बयानबाजी तेज होने लगी है। एक ओर, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम बता दिया। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था।
चुनाव आयोग ने इन बयानों पर संज्ञान लेते हुए कुछ नेताओं से जवाब तलब किए हैं। बीजेपी की उम्मीदवार के खिलाफ ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल करने पर निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ को नसीहत दी है। अभद्र टिप्पणी के चलते चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।
आयोग ने कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वो 48 घंटे के भीतर बताएं कि उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ अभद्र शब्द का इस्तेमाल क्यों किया। साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से भी जवाब मांगा है। आयोग ने सज्जन सिंह वर्मा से कहा है कि वो बताएं कि उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ अभद्र शब्द का इस्तेमाल क्यों किया।