राजनीति खबरेंअपराधक्षेत्रीय खबरें

बिहारः शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या

आम मत | शिवहर / पटना

बिहार में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की शनिवार को हत्या कर दी गई। श्रीनारायण चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारी। बताया जा रहा है कि श्रीनारायण पुरनहिया इलाके के हथसार में प्रचार के लिए निकले थे। समर्थक बनकर काफिले में चल रहे बाइक पर सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां दागीं। सीतामढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। श्रीनारायण राजद के जिला उपाध्यक्ष थे।

माना जा रहा था कि इस बार शिवहर से उन्हें राजद का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर श्रीनारायण सिंह ने राजद छोड़ दी और जनता दल राष्ट्रवादी की टिकट पर चुनाव में उतरे थे।

और पढ़ें