आम मत | पटना
चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द ही करने वाला है। वहीं, चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा। कद्दावर नेता रघुवंश प्रताप सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रघुवंश तेजस्वी यादव के कुछ फैसलों से नाराज थे। इसके चलते उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भेज दिया। इसके बाद लालू प्रसाद ने पत्र लिखकर रघुवंश से वापस लौटने की अपील की।
बताया जा रहा है कि लालू ने यह पत्र रिम्स अस्पताल से लिखी है। दोनों ही नेताओं की चिट्ठियां सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि रघुवंश प्रसाद (74) अभी दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं। वे अपने फेफड़े की बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
क्यों तेजस्वी से खफा हैं रघुवंश
तेजस्वी अपने विधानसभा सीट राघोपुर से जीत पक्की करने के लिए वैशाली के बाहुबली नेता रामा सिंह को राजद में शामिल कराना चाहते थे। रामा सिंह मीडिया के सामने इसकी पुष्टि कर चुके थे। इसके बाद रघुवंश प्रसाद ने 23 जून को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन लालू ने इसे मंजूर नहीं किया था।
लालू ने रघुवंश को मनाने के लिए तेजस्वी को दिल्ली भेजा था, लेकिन वे नहीं माने। लोकसभा चुनाव में रघुवंश को रामा सिंह के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था।