राजनीति खबरें

ट्विटर ने नक्शे में लेह को बताया चीन का भाग, भारत सरकार ने दी वॉर्निंग

आम मत | नई दिल्ली

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को केंद्र सरकार ने गुरुवार को फटकार लगाई। ट्विटर को यह वॉर्निग भारत के नक्शे को गलत तरीक से पेश करने पर दी गई। ट्विटर ने भारत के लेह को चीन का हिस्सा बताया था। इस पर इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी मंत्रालय ने ट्विटर को पत्र लिखकर चेतावनी दी। मंत्रालय ने पत्र में लिखा कि इस तरह का नक्शा दिखाना गैर कानूनी है। भारत की अखंडता और संप्रभुता का अपमान करने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्विटर पर प्रकाशित नक्शे में लेह की जिओ-लोकेशन चीन बताई गई। इसके बाद, केंद्र की ओर से ट्विटर सीईओ जैक डोर्से को पत्र भेज कहा गया कि लेह, लद्दाख क्षेत्र का हेडक्वार्टर है।

भारतीय संविधान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के अभिन्न हिस्से हैं। पत्र में ट्विटर की निष्पक्षता और तथ्यों को लेकर सही रहने पर भी सवाल उठाए हैं। पत्र के बाद ट्विटर ने भारत सरकार की ओर से पत्र मिलने की पुष्टि की।

साथ ही, यह भी कहा कि वह भारत के साथ काम करने लिए प्रतिबद्ध है और इसी मुद्दे से जुड़ी भावनाओं का सम्मान करता है।

और पढ़ें