राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

जयपुर नगर निगम चुनावः ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 58.31 फीसदी हुआ मतदान

आम मत | जयपुर

जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर के द्वितीय चरण के लिए रविवार को मतदान हुए। ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 58.31 फीसदी वोट पड़े। जयपुर ग्रेटर में कुल 12 लाख 29 हजार 201 मतदाताओं में से कुल 7 लाख 16 हजार 787 मतदाताओं ने वोटिंग की।

जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि रविवार को मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मतदान हुआ। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण लंबी लाइनें नहीं लगीं।

जयपुर नगर निगम चुनावः ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 58.31 फीसदी हुआ मतदान | social distancing on election
जयपुर में नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को ग्रेटर जयपुर के 150 वार्डों के लिए वोट डाले गए। इस दौरान एक मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते मतदाता

उन्होंने बताया कि शाम 5.30 बजे तक 7 लाख 12 हजार 635 मतदाताओं ने वोट दिए। यह मतदान प्रतिशत 57.98 रहा। इससे पहले, गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को जयपुर नगर निगम हैरिटेज के लिए 58.31 फीसदी मतदान हुआ था।

48 कोरोना संक्रमितों ने भी दिया वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि कुल 48 कोरोना संक्रमितों ने वोटिंग की। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, उनसे पहले ही संपर्क कर मतदान की इच्छा पर प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबन्ध किया गया। इन मतदाताओं से मतदान सबसे अंत में करवाया गया।

और पढ़ें