आम मत | नई दिल्ली
कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीएम अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात होगी। कैप्टन सिंह सुबह 8 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल जारी है।
दिल्ली बॉर्डर पर किसान पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान केंद्र सरकार के इन कानूनों को काला कानून बता रहे हैं। वहीं, सरकार किसानों को समझाने में जुटी है।
लंबे घमासान के बाद मंगलवार को सरकार और किसान नेताओं की बातचीत हुई। हालांकि, ये बातचीत बेनतीजा रही और गुरुवार को फिर एक बार सरकार और किसानों की मुलाकात है। ये चौथे चरण की बातचीत होगी। हर किसी की नजर आज होनी वाली इस बातचीत पर होगी।