राजनीति खबरेंअंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

अमेरिकाः चुनाव जीतते ही बाइडेन ने लॉन्च की वेबसाइट और ट्वीटर हैंडल

आम मत | वॉशिंगटन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडेन ने रविवार से सरकार गठन और सत्ता हस्तांतरण का काम शुरू कर दिया। इसी कड़ी में बाइडेन ने BuildBackBatter.com नाम से वेबसाइट और @Transition नाम से ट्वीटर हैंडल लॉन्च किया।

बाइडेन और कमला हैरिस के सामने कोरोना, आर्थिक सुधार, नस्ली भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैस प्रमुख मुद्दे होंगे। जीत से पहले बाइडेन ने कहा था, जनता ने उन्हें कोरोना से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है।

वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे।  उन्होंने दावा किया कि वे देश में 2.36 लाख लोगों की जान ले चुके वायरस को नियंत्रित कर लेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के चुनाव में बाइडेन को अब तक के सर्वाधिक (7 करोड़ से ज्यादा) वोट मिले। साथ ही उन्हें 290 इलेक्टोरल वोट मिले।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button