राजनीति खबरेंप्रमुख खबरें

हाथरस कांडः पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप नेता संजय सिंह पर फेंकी स्याही

आम मत | हाथरस

यूपी के हाथरस कांड को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जब संजय सिंह बाहर निकले तो उन पर स्याही फेंकी गई। आप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान ‘आप’ के खिलाफ नारेबाजी की गई। संजय सिंह ने कहा कि यहां किसी भी व्यक्ति को आने नहीं दिया जा रहा। परिवार के लोग बेहद डरे हुए हैं। पूरा गांव छावनी बना दिया गया है।

सभी को पुलिस डंडों से पीट रही है। योगी जी क्या कहना चाहते हैं, वह अपने आप को चौकीदार कहते थे। सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार दरिंदों को बचाने में जुटी हुई है। संजय सिंह ने कहा कि 22 सितंबर की रिपोर्ट देखिए जिसमें साफ कहा जा रहा है कि बेटी का रेप हुआ है।

साथ ही उन्होंने कहा कि गुड़िया का बयान माना जाना चाहिए क्योंकि अपनी जान गंवाने से पहले उसने दरिंदों का नाम बताया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने केस को अपने अंडर में नहीं लिया है। यूपी सरकार ने सिर्फ जुबानी बयान दिया है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button