राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

सीएम शिवराज की घोषणा- गरीबों को फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन, बाद में पलटे

आम मत | ग्वालियर

बिहार के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन के टीके को हथियार बनाया जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया। इसमें कई वादों के साथ कोरोना वैक्सीन बनने पर सभी को मुफ्त टीका लगाने की बात कही गई है।

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में प्रदेश के गरीबो को मुफ्त कोरोना टीका लगाने की घोषणा की। हालांकि, सभा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

उनका यह कदम (ट्वीट कर स्पष्टीकरण) बिहार में पार्टी के मेनिफेस्टो से प्रेरित बताया जा रहा है। सीएम शिवराज ग्वालियर में पार्टी के प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गए थे।

जनसभा में यह की थी सीएम शिवराज ने घोषणा

शिवराज ने कहा- कोरोना की वैक्सीन बनकर आने दो, मध्य प्रदेश के हर गरीब को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। कोरोना से सबसे पहले गरीबों को बचाना है। बाकी के लिए भी इंतजाम करने का प्रयास करेंगे। लेकिन, पहले गरीब है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button