आम मत | पटना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव की 25 प्रतिशत किडनी ही काम कर रही है। उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और किसी भी वक्त इमरजेंसी के हालात बन सकते हैं।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिक साइंसेस (रिम्स) के डॉ. उमेश प्रसाद के अनुसार वर्ष 2018 में जब लालू यादव अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब उनका किडनी लेवल थर्ड स्टेज पर था। दो सालों में डॉक्टरों के इलाज में उनकी किडनी ने बेहतर काम किया। उनका किडनी फंक्शन 35 फीसदी से घटकर 25 प्रतिशत रह गया है। यानी अब उनका किडनी लेवल फोर्थ स्टेज पर पहुंच गया है।
डॉ. प्रसाद के अनुसार लालू की किडनी में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ। पिछले 20 साल से डायबिटीज होने के कारण उनके अंग तेजी से डैमेज हो रहे हैं। RIMS के अधिकारियों को बता दिया गया है कि किडनी फंक्शनिंग आगे और बिगड़ सकती है और कभी भी इमरजेंसी के हालात बन सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही सीबीआई ने हाईकोर्ट से लालू यादव को जेल भेजने की अपील की थी। सीबीआई ने याचिका में कहा था कि लालू यादव की तबीयत ठीक है और उनका इलाज जेल में भी हो सकता है।