राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरें

राजस्थानः गुर्जर समाज की महापंचायत आज, इन क्षेत्रों में ठप रहेगी इंटरनेट सेवाएं

आम मत | जयपुर

गुर्जर आरक्षण मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को महापंचायत बुलाने की अनुमति दे दी। हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ यह अनुमति दी। हाईकोर्ट की शर्तों के अनुसार, गुर्जर समाज को महापंचायत के लिए जिला कलेक्टर को उपक्रम सौंपना होगा। साथ ही महापंचायत में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुर्जर समाज ने शनिवार को महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है। गुर्जर महापंचायत को देखते हुए 16 से 17 अक्टूबर तक भरतपुर जिले के बयाना, वैर, भुसावर और रूपवास में 2जी, 3जी और 4जी डेटा इंटरनेट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया (वॉयस कॉल को छोड़कर) की सेवाएं ठप रहेंगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button