कश्मीर में जब तक नहीं होगी अनुच्छेद 370 की वापसी तब तक नहीं उठाऊंगी झंडाः महबूबा
आम मत | श्रीगनगर
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। ये बयान बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने की बात कही। साथी ही, इसे मुद्दा बना वोट भी मांगा।
इस पर पूर्व सीएम महबूबा ने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी होने तक वे तिरंगा नहीं उठाएंगी और न ही चुनाव लड़ेंगी। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर के झंडे की ओर इशारा करते हुए कहा कि तिरंगे से हमारा रिश्ता इस झंडे से अलग नहीं है। जब यह झंडा हमारे हाथ में आ जाएगा, तभी हम तिरंगे को उठाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करने का पछतावा है। वह ऐसी पार्टी से हैं, जिसका अटल बिहारी वाजपेयी भी हिस्सा थे। उन्हें बिहार में वोट हासिल करने के लिए अनुच्छेद-370 का सहारा लेना पड़ रहा है। वह जब भी नाकाम होने लगते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दे उठाते हैं। वास्तविक मुद्दों पर वह बात ही नहीं करना चाहते।