आम मत | चेन्नई
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और फिल्म स्टार कमल हासन ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के लिए चुनाव अभियान शुरू कर दिया। चुनावी अभियान शुरू करने से पहले अभिनेता से नेता बने हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कमल हासन ने पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाए।
हासन ने ट्वीट किया कि जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी। उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है। अब कोरोना के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अपना जीवन खो रहे हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपए की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को ही 971 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। यह संसद भवन भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी। हालांकि, विश्व के कई देशों में अन्य संसद भवन हैं, जो इससे भी पुरानी हैं।