ओपिनियन पोलः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA को स्पष्ट बहुमत
Follow
आम मत | नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जल्द ही होने वाले हैं। चुनाव परिणाम 10 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले ही ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आने लग गए हैं। इन पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। कांग्रेस, राजद और अन्य दलों का महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहेगा। हालांकि, उसके मत प्रतिशत में इजाफा होगा।
इन ओपिनियन पोल की मानें तो बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 133-143 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 88-98 सीटें, एलजेपी को 2-6 और अन्य को 6-10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।
इसी तरह, बिहार के 38 फीसदी लोगों ने एनडीए पर भरोसा जताया है। वहीं, 32 प्रतिशत लोग महागठबंधन तो सिर्फ 6 फीसदी लोग एलजेपी की सरकार बनते देखना चाहते हैं। दूसरी ओर, चुनाव मुद्दों को लेकर 29 प्रतिशत लोगों ने माना कि विकास चुनावी मुद्दा होना चाहिए। वहीं, 20 फीसदी बेरोजगारी, 11 फीसदी महंगाई, 6 प्रतिशत गरीबी और 7 फीसदी लोगों ने शिक्षा को चुनावी मुद्दा माना।
37 विधानसभा सीटों के 3731 लोगों से जानी गई राय
लोकनीति-सीएसडीएस के इस ओपिनियन पोल में 37 विधानसभा सीटों के 148 बूथों पर 3731 लोगों की राय ली गई। इसमें 60 प्रतिशत पुरुष और 40 प्रतिशत महिलाएं थी। वहीं, 90 प्रतिशत लोग ग्रामीण तो 10 फीसदी शहरी इलाकों के लोगों से जानकारी ली गई।
पोल में 18 से 25 साल तक के 14 फीसदी, 26 से 35 साल के 29 फीसदी, 36 से 45 साल के 15 फीसदी, 46 से 55 साल के 15 फीसदी और 56 साल के अधिक के 17 फीसदी लोग शामिल थे। इस सैंपल में 16 फीसदी सवर्ण, 51 फीसदी ओबीसी, 18 फीसदी एससी और 14 फीसदी मुस्लिम शामिल रहे।