सुशांत केस में ‘सुप्रीम’ फैसला, अब सीबीआई ही करेगी मामले की जांच

आम मत | नई दिल्ली

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या में बुधवार को सुप्रीम फैसला दिया गया। शीर्ष अदालत ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, बिहार में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया। कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष जांच से सही बातें सामने आएंगी, जिससे उन बेकसूरों को न्याय मिल पाएगा, जो बदनाम करने के कैंपेन के शिकार हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि सीबीआई जांच से पिटीशनर यानी रिया चक्रवर्ती को भी न्याय मिल पाएगा। उन्होंने खुद ही इसकी मांग की थी। जस्टिस ऋषिकेश राय की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया।

यह भी कहा सुप्रीम कोर्ट ने

Exit mobile version