आम मत | नई दिल्ली
भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के लिए बनाई जा रही है स्वदेसी कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन के पहले फेज के नतीजों में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है।
ट्रायल्स के मुख्य जांचकर्ता डॉ. ई. वेंकटा राव ने कहा कि फेज-1 में यह देखने की कोशिश की जा रही थी कि वैक्सीन से पर्याप्त एंटीबॉडी शरीर में बनते हैं या नहीं। पहला डोज देने के 14 दिन बाद दूसरा डोज दिया गया था। ब्लड सैम्पल भी लिया गया ताकि खून में एंटीबॉडी की पहचान की जा सकें। 28वें, 42वें, 104वें, 194वें दिन भी ब्लड सैम्पल लिया जाएगा।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने अपने न्यूज लैटर में लिखा कि वे शॉर्टेस्ट टाइम में देशवासियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना में लगा है। इसी तरह, अहमदाबाद में दवा निर्माता कंपनी भी कोरोना वैक्सीन (ZyCov-D)के पहले दूसरे ट्रायल कर रहा है।