आम मत | मुंबई
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से शुक्रवार को पूछताछ की। इस दौरान रकुलप्रीत ने रिया चक्रवर्ती पर सारा ठीकरा फोड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी के सामने रकुल ने ड्रग्स लेने से साफ इनकार किया। एनसीबी को इस पर भरोसा नहीं है। रकुल ने ड्रग्स पेडलर्स से कनेक्शन होने की बात को भी नकारा।
रकुल ने रिया संग 2018 में हुई ड्रग्स चैट की बात कबूली है। रकुल ने एनसीबी को बताया कि रिया चैट में अपना सामान (वीड) मंगवा रही थी। रिया का सामान (ड्रग्स) उनके घर पर था। हालांकि अब रकुल की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच अब एनसीबी की टीम करेगी।
रकुल की जांच जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को पूछताछ में रकुलप्रीत सिंह का नाम बताया था।रिया ने कहा था कि रकुल ड्रग्स लेती हैं। रकुल और रिया दोनों अच्छी दोस्त हैं।