आम मत | नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने एक लॉ स्टूडेंट की याचिका पर शुक्रवार को नाराजगी जाहिर की। सीजेआई एसए बोबडे ने लॉ स्टूडेंट से पूछा कि तुम कौन हो? बेंच ने कहा कि तुम एक अजनबी हो, जो इस मामले में बेवजह दखल दे रहा है।
इस केस को सुशांत के पिता लड़ रहे हैं। हम तुम्हारी याचिका खारिज करते हैं। स्टूडेंट ने याचिका दायर की थी कि सुशांत सिंह मामले में सीबीआई और एनआईए से जांच कराई जाए। लॉ स्टूडेंट के वकील अधिवक्ता सुभाष झा पैरवी कर रहे थे।
इस पर बेंच ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि सीबीआई ने 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आप लोगों ने क्या स्टडी की है। इस तरह के बेतुके बयान न दें।