आम मत | नई दिल्ली
एक ओर कोरोना का कहर देश में खत्म नहीं हुआ है। वहीं, दूसरी ओर, बर्ड फ्लू का खतरा भी मंडरा रहा है। हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। उधर, राजस्थान और गुजरात में पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन चौकन्ना है।
हिमाचल में 1700, मध्यप्रदेश में 300, राजस्थान में 250 और गुजरात में 50 से अधिक पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने हिमाचल सरकार ने हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध में 1700 विदेशी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, पक्षियों में बर्ड फ्लू EVN होने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। हालांकि, भोपाल से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह फ्लू का कौन सा प्रकार है। इस बीच कांगड़ा के इंदौरा, फतेहपुर, जवाली और देहरा में चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। पौंग बांध से सटे हुए चारों कस्बों में दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी।