– 10 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग
आम मत | नई दिल्ली
रेलवे की ओर से यात्रियों को खुशखबरी दी गई है। रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनके लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है।
रेलवे के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा।
रेलवे चेयरमैन ने कहा कि जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी निगरानी की जाएगी। जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी।
राष्ट्रीय खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत
[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]