राष्ट्रीय खबरें

देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर

आम मत | मुंबई

देश के तीन बड़े बैंकों ने बड़े फैसले लिए हैं। बैंक के इन फैसलों से लाखों-करोड़ों ग्राहकों पर बड़ा असर पड़ने वाला है। सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने नए ग्राहकों के लिए लोन पर रिस्क प्रीमियम में बढ़ोतरी की है। यानी नए ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना महंगा पड़ेगा। वहीं, बैंक ने लोन देने की शर्तों में अच्छे क्रेडिट स्कोर को भी शामिल किया है। यानी जिस ग्राहक का जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा, उसे उतने कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। कम क्रेडिट स्कोर पर लोन की ब्याज दर ज्यादा होगी।

देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर | bank of baroda
देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर 4

इसी तरह, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों को लोन देने की पहल की है। ICICI सैटेलाइट के जरिए ली गई किसानों के खेतों की तस्वीरों का आंकलन कर लोन देगा। बैंक की मानें तो इससे किसानों की आर्थिक स्थिति का सही अंदाजा लग पाएगा। साथ ही, इस तकनीक के जरिए किसानों की लोन लिमिट बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर | ICICI
देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर 5

इसी तरह, ICICI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम शुरू की है, जिसमें सामान्य से ज्यादा ब्याज दरें दी जा रही हैं।

देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर | Kotak Mahindra Bank
देश के 3 बड़े बैंकों ने लिए अहम फैसले, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर 6

दूसरी ओर, प्राइवेट सेक्टर के ही कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक कोटक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग-इन करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद ही आप कोड जनरेट कर किसी भी एटीएम से कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल कर सकेंगे।

व्यापार से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें