आम मत | मुंबई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा। रामपाल के बांद्रा स्थित घर से एनसीबी को एनडीपीएस एक्ट में आने वाली कई बैन दवाएं मिलीं। एनसीबी ने अर्जुन को पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा है। उनसे 11 नवंबर को पूछताछ होगी। रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच NCB करेगी।
साथ ही अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला को भी NCB ने समन भेजा। अर्जुन के घर से मिली बैन दवाओं के संबंध में गैब्रिएला से पूछताछ होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने गैब्रिएला के भाई एगीसियलोस दिमित्रिदेस को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था। उसके पास से हशीश और एलप्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं।
ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं। एगीसियलोस का कनेक्शन ओमेगा गॉडविन नामक व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था। ओमेगा के नाम लेने पर एगीसियलोस को गिरफ्तार किया गया था। इस बात की पुष्टि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी।