अंतराष्ट्रीय खबरेंअपराध

PNB: नीरव ने 24.33 करोड़ की पहली किस्त चुकाई, पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

आम मत | मुंबई

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाला के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने बैंक को वसूली की पहली किस्त चुका दी है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने बताया कि नीरव मोदी से पीएनबी को मंगलवार को 24.33 करोड़ रुपए यानी 3.25 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए। दूसरी ओर, इंटरपोल ने नीरव की पत्नी एमी मोदी के खिलाफ मंगलवार को ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर वैश्विक पुलिस निकाय इंटरपोल ने ‘रेड नोटिस’ जारी किया है। एक बार भगोड़े के खिलाफ जारी किए गए इस तरह के नोटिस के बाद, इंटरपोल अपने 192 सदस्यीय देशों को उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने के लिए कहता है, जब उसे उनके देशों में देखा जाता है।

इसके बाद प्रत्यर्पण या निर्वासन की कार्यवाही शुरू हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि 2018 में बैंक धोखाधड़ी का कथित मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद एमी मोदी देश छोड़ चुकी हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें