आम मत | नई दिल्ली
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, मंत्री भारत को बदनाम करने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं। इस बार पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर आरोप लगाया। इमरान खान का कहना है कि भारत की मोदी सरकार कोरोना, महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दों पर असफल है और इसे छिपाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकती है।
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष एक बात स्पष्ट करना देना चाहता हूं कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा और भारत को हर मोर्चे पर इसका जवाब देगा।
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा है कि भारत की मोदी सरकार आर्थिक मंदी, किसानों के विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस के कुप्रबंधन से जूझ रही है। इन सभी मोर्चों को छिपाने के लिए भारत पाकिस्तान विरोधी फर्जी अभियान चला रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अबू धाबी में इसी प्रकार का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास सबूत हैं कि भारत एक बार फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा है।