अंतराष्ट्रीय खबरेंNewsप्रमुख खबरें

कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला (Terrorist Karachi Attack) हुआ है। इस बार आतंकियों ने कराची में शरिया फैसल स्थित पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम करीब 7.10 बजे 8 से 10 की संख्या में आंतकी इमारत में घुसे और कई लोगों को बंधक बना लिया। सूचना के बाद मुख्यालय के बाहर सेना के रेंजर्स और पुलिस के अतिरिक्त दस्तों ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों और से जबर्दस्त गोलीबारी हो रही है।

आतंकी हमला: तालिबान ने कराची पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया

कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए Taliban Attack Karachi Police Head quarter, Terrorist Attack Karachi PHQ
कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए 20

आइजी जावेद ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। हमले में कुछ लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है लेकिन किसी ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक इमारत के अंदर से तेज धमाकों की आवाज सुनी जा रही हैं। सेना और पुलिस के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया गया है।

कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए Taliban Attack Karachi Police Head quarter, Terrorist Attack Karachi PHQ
कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए 21

Taliban Terrorist Attack at Karachi Police Headquarter (PHQ)

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली ने शाह ने अपने क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजने को कहा है। आतंकियों ने सबसे पहले पुलिस मुख्यालय पर छह से ज्यादा हैंड ग्रेनेड फेंके। इसके बाद सभी अंदर घुस गए। मामले की जानकारी होते ही पाकिस्तान की क्विक रिस्पांस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आतंकियों से मोर्चा लेने के साथ-साथ लोगों को वहां से निकालने का अभियान भी शुरू कर दिया। मामले पर प्रांत के मुख्यमंत्री भी नजर बना रखी है।

कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए Taliban Attack Karachi Police Head quarter, Terrorist Attack Karachi PHQ
कराची में पुलिस मुख्यालय पर हमला, तीन आतंकी मारे गए 22

आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसने के साथ ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इससे मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी गुलाम अब्बास अली और एक अन्य कर्मचारी की मौत हो गई। हमले में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं देर रात तक गोलीबारी जारी थी। देर रात हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीटीपी ने ली है।

AAMMAT News Bureau

और पढ़ें