इंडोनेशियाः समुद्र में मिले उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान के टुकड़े, 62 लोग थे सवार
आम मत | नई दिल्ली
इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद लापता हुए बोइंग 737 विमान के क्रैश होने पुख्ता सबूत मिले हैं। समुद्र में विमान के टुकडे़ और इंसानी अवशेष मिले हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, क्रैश हुए विमान के ब्लैक बॉक्स से कुछ सिग्नल भी प्राप्त हुए हैं।
इंडोनेशिया की सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बगुस पुरुहितो ने कहा कि हमें दो जगहों से सिग्नल मिले हैं जो विमान के ब्लैक बॉक्स के हो सकते हैं। इंडोनेशिया की नेवी का कहना है कि उन्हें कुछ इंसानी अवशेष, टायर के टुकड़े और विमान के अन्य हिस्से मिले हैं जो क्रैश हुए Boeing 737 प्लेन के ही हो सकते हैं।
पहचान साबित करने के लिए इंसानी अवशेष को हॉस्पिटल ले जाया गया है। क्रैश हुए विमान में 12 क्रू मेंबर्स के साथ ही 50 यात्री सवार थे। इनमें 7 बच्चे और तीन नवजात शामिल हैं। इंडोनेशिया के एयर फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ के असिस्टेंट हेनरी अलफिआंदी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम विमान ढूंढ लेंगे।