अंतराष्ट्रीय खबरें

भारत में गूगल अगले पांच सालों में 75 हजार करोड़ का करेगी निवेश

आम मत | नई दिल्ली

अगले पांच सालों में गूगल भारत में 10 बिलियन डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपए निवेश की तैयारी में है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को आयोजित गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड को पेश किया। इसी के जरिए गूगल भारत में निवेश करेगी। पिचाई ने कहा यह निवेश इक्विटी इंवेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, इकोसिस्टम इंवेस्टमेंट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल इकॉनमी पर काफी भरोसा है।

पिचाई ने आगे कहा कि कंपनी का फोकस उनकी भाषा में कम कीमत में इंफॉर्मेशन का एक्सेस देना। भारत की यूनिक जरूरतों की गहराई से जुड़े नए उत्पाद और सर्विसेज को डेवलेप करना। व्यापारियों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का बढ़ावा देना। इसके साथ ही, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती जैसे कामों में टेक्नोलॉजी और एआई का इस्तेमाल करना। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें इंवेस्टमेंट करने पर कंपनी का फोकस रहेगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button