अंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

पाक के पूर्व राजनयिक ने LIVE डिबेट में कबूला- 300 आतंकी मारे गए थे भारत की एयरस्ट्राइक में

आम मत | नई दिल्ली

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने लाइव टीवी पर कबूल किया कि भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे। यह पाकिस्तान के उस दावे के बिल्कुल विपरीत है, जिसमें इमरान सरकार ने कहा था कि एयर स्ट्राइक में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। पूर्व राजनयिक आगा हिलाली टीवी चैनलों पर होने वाली बहस में पाकिस्तानी सेना का पक्ष रखते हैं। उनकी ओर से यह कबूल करना पाकिस्तान की बड़ी नाकामी मानी जा रही है।

ऐसा इसलिए भी, क्योंकि पाकिस्तान अब तक एयरस्ट्राइक में किसी की भी मौत होने से साफ इनकार कर रहा था। आगा हिलाली पाकिस्तानी उर्दू चैनल पर डिबेट के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भारत ने इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर युद्ध जैसा काम किया। बालाकोट एयरस्ट्राइक में कम से कम 300 लोग मारे गए। हमारा लक्ष्य उनसे अलग था।

हमने उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारा कदम पूरी तरह से लीगल था, क्योंकि वे सेना के आदमी थे। हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे हम सिर्फ उसका जवाब देंगे।’

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
“आज की 10 बड़ी खबर | 18 सितंबर 2024” साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए?