आम मत | न्यूयॉर्क
सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट पर दो हफ्तों का प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी के मुताबिक, ट्रंप की पोस्ट से बड़ा खतरा है।
फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट (इंटेग्रिटी) गुए रोजेन ने कहा कि यह इमरजेंसी है, ट्रम्प के वीडियो से हिंसा और भड़क सकती है। वहीं, सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रंप के एक वीडियो को विवादित बताया है।
ट्विटर ने चेतावनी दी कि ट्रंप ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। ट्विटर ने ट्रम्प के विवादित बयानों से जुड़े 3 ट्वीट हटा दिए।
ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रम्प का वीडियो रिमूव कर दिया।