आम मत | मोगादिशु / नई दिल्ली
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक आत्मघाती विस्फोट के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 लोग घायल हो गए। हमला अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद हुआ। हमला शहर के एक आइसक्रीम शॉप पर हुआ। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली।
उल्लेखनीय है कि अल-शबाब आतंकी संगठन पहले भी सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमले को अंजाम देता रहा है। कुख्यात आतंकी संगठन अल-शबाब ने इसी साल अगस्त महीने में भी राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला किया था। आतंकियों ने समुद्र किनारे मौजूद एक मशहूर होटल को निशाना बनाया।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का डटकर मुकाबला किया। दोनों तरफ से पांच घंटे तक गोलीबारी होती रही। आखिरकार सुरक्षा बलों ने होटल को आंतकियों के चंगुल से मुक्त लिया। इस आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे।