आम मत | कोटा,
Indian Railways News: Kota Mandal Achievements in FY-2022-23
Western-Central Railway (Indian Railways News): पश्चिम-मध्य रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ऑर्जिनेटिंग रेवन्यू, माल ढुलाई, इन्फ्रास्ट्रचर कमीशनिंग,नई लाइनें बिछाने,दोहरीकरण,तिहरीकरण, स्क्रैप बिक्री और इसके साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण सहित विभिन्न श्रेणियों में शानदार उपलब्धियां हासिल करते हुये 7832.39 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया।
Western-Central Railway News: कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिमी-मध्य रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 के 46.40 एमटी की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 52.21 एमटी की माल ढुलाई की है, और इस तरह से माल ढुलाई में 12.52 प्रतिशत की उल्लेगखनीय वृद्धि दर्ज की है। जब से जोन बना तब से एक वित्त वर्ष में पश्चिमी-मध्य रेलवे द्वारा की गई अब तक की सर्वाधिक माल ढुलाई है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे ने 2021-22 के 5809 करोड़ 59 लाख रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 7832 करोड़ 39 लाख रुपये का ऑर्जिनेटिंग राजस्व हासिल किया है जो कि लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। व्यवसाय विकास इकाइयों के ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण एवं कार्यकलापों के साथ-साथ अत्यं त प्रभावकारी नीति निर्माण से पमरे को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में काफी मदद मिली है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे ने संड्री आय के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के 144 करोड़ 83 लाख रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 191 करोड़ 48 लाख रुपये का नॉन फेयर रेवन्यू हासिल किया है जो कि 32.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। श्री मालवीय ने बताया कि पश्चिमी-मध्य रेलवे ने कोचों और वैगनों का रूटीन ओवर हॉलिंग करके अधिक से अधिक पीओएच (पीरियोडिक ओवर हॉलिंग) आउटटर्न किया।
सवारी डिब्बा पुर्ननिर्माण कारखाना (सीआरडब्लूएस) भोपाल द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में 1153 कोचों की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1220 कोचों का अनुरक्षण कर आउटटर्न किया। श्री मालवीय ने बताया कि पश्चिमी-मध्य रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 के तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 27 किलोमीटर नई लाइन बिछा कर 100 प्रतिशत वृद्धि हासिल दर्ज की।
यात्रियों-पैदल यात्रियों को क्रॉस करने में सहूलियत के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 11 एफओबी का निर्माण किया गया। सड़कों पर बनी पटरियों को पार करने में जनता की सहूलियत के लिए वित्त वर्ष में 2022-23 के दौरान 9 रोड ओवर ब्रिज एवं 60 रोड अंडर ब्रिज सुलभ कराए गए। इसी तरह समपार फाटकों (लेवल क्रॉसिंग या एलसी गेट) पर लोगों की सुरक्षा चिंता का प्रमुख विषय रहा है।
2022-23 के दौरान 50 समपार फाटकों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि पश्चिमी-मध्य रेलवे ने‘सुगम्य भारत अभियान’ के तहत रेल प्लेटफॉर्म पर दिव्यांगजनों, वृद्धों और बच्चों की आवाजाही को सुगम्य बनाने के लिए पमरे में रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगा रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 06 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए गए।
पश्चिमी-मध्य रेलवे में ट्रैक की क्षमता को बढ़ाने के लिए एवं सरंक्षा में वृद्धि करने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2021-22 के 102 किलोमीटर की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 213 किलोमीटर ट्रैक का नवीनीकरण किया गया।पश्चिमी-मध्य रेलवे में स्क्रैप सामग्री जुटाकर और ई-नीलामी के माध्यम से इसकी बिक्री करके संसाधनों का इष्टतम उपयोग करने के लिए हरसंभव प्रयास करती है।
रेलवे द्वारा निर्धारित लक्ष्य रूपये 175 करोड़ को पमरे द्वारा वित्त वर्ष में 2022-23 के दौरान 236 करोड़ 35 लाख रुपये की स्क्रैप बिक्री की गई, जो कि 35 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाती है।
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)