आम मत | मुंबई
मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक जैसी कई कंपनियां पहले ही निवेश कर चुकी हैं। अब गूगल ने भी इसमें निवेश करने वाली है। गूगल जियो प्लेटफॉर्म के 7.7 फीसदी शेयर खरीदेगी। इसके लिए वह 33,737 करोड़ का निवेश करेगी। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इसकी घोषणा की।
उन्होंने यह भी कहा कि जियो के साथ मिलकर गूगल टेक्नोलॉजी में बदलाव लाएगी। जियो अब तक कुल 1.52 लाख करोड़ का निवेश जुटा चुकी है। जियो में सबसे पहले फेसबुक ने 43 हजार करोड़ से अधिक का निवेश कर 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी।
यह जियो प्लेटफॉर्म का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है। जियो में गूगल सहित 14 निवेशक निवेश कर चुके हैं। फेसबुक के बाद जियो में सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और ने अतिरिक्त निवेश किया था।
हाल ही में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीएआई), टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईएफ और इंटेल ने भी निवेश की घोषणा की थी। इसी सूची में बुधवार को गूगल का नाम भी जुड़ गया। उल्लेखनीय है कि गूगल सीईओ ने सोमवार को ही एक कार्यक्रम के जरिए यह ऐलान किया था कि कंपनी आने वाले 5 वर्षों में भारत में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी।