आम मत | नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर मामले में शुक्रवार को यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। विस्तृत जवाब में पुलिस ने एनकाउंटर को सही ठहराया। साथ ही कहा कि इन्हें फर्जी नहीं ठहराया जा सकता है।
मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे के नेतृत्व वाली पीठ सुनवाई कर रही है। विकास और उसके साथियों के एनकाउंटर की सीबीआई जांच को लेकर वकील घनश्याम उपाध्याय और अनूप प्रकाश अवस्थी ने याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट से कहा था कि वह दुबे और उसके साथियों के साथ हुई मुठभेड़ों के संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट दायर करेगी।
सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि वह विकास और उसके साथियों के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के नेतृत्व जांच कमेटी गठित करने पर विचार कर सकती है। यह पैनल 8 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में भी जांच कर सकता है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार 20 जुलाई को होगी।