आम मत | मुंबई
ड्रग कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर ही बड़े आरोप लगाए हैं। क्षितिज ने कहा कि एनसीबी उनसे उनके (NCB) अनुरूप बयान देने के लिए प्रताड़ित कर रही है। उन्हें बॉलीवुड के अन्य बड़े नामों के लिए भी प्रताड़ित किया जा रहा है।
क्षितिज ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी रनबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया के खिलाफ झूठा बयान दिलाकर उन लोगों को फंसाने के लिए उसके साथ जबरदस्ती कर रही है। इससे पहले प्रसाद ने एनसीबी पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वे करण जौहर के खिलाफ उनसे झूठा बयान दर्ज करवाने के लिए फोर्स कर रहे हैं। क्षितिज को 6 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
क्षितिज नहीं कर रहे जांच में सहयोगः एनसीबी
वे जांच में ठीक तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे अपने ही दिए स्टेटमेंट पर साइन करने से मना कर रहे हैं। यहां तक की साइन करने के लिए क्षितिज सौदेबाजी भी कर रहे हैं।