आम मत | मुंबई / नई दिल्ली
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पूरे 6 माह हो चुके हैं। बावजूद इसके केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। हालत यह है कि जांच अधिकारी ने लंबे समय से पूरे मामले की केस डायरी तक नहीं लिखी है। केस को अंतिम रूप देने पर भी सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी फैसला नहीं ले पा रहे हैं।
सुशांत सिंह की मौत के बाद चारों और से दबाव के चलते मामला सीबीआई के पास पहुंचा। इसके बाद, सीबीआई टीम मुंबई में आकर डेरा डाले रही। इस दौरान मामले की कथित मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत मौके पर मौजूद चश्मदीदों से सीबीआई ने गहन पूछताछ भी की। मौका-ए-वारदात पर जा कर सीन ऑफ क्राइम भी क्रीएट किया।
सीबीआई ने सीएफएसएल जांच के अलावा एम्स के डाक्टरों का एक विशेषज्ञ पैनल भी बनाया। इस पैनल ने भी अपनी जांच रिपोर्ट मे साफ तौर पर कह दिया कि सुशांत की मौत हत्या नहीं है। विशेषज्ञों ने इसके लिए अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की हत्या की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। बावजूद इसके सीबीआई इसे अंतिम रूप देने से बच रही है। जांच अधिकारी ने केस डायरी भी नहीं भरी है।