आम मत | शिमला
फर्जी डिग्री बेचने के मामले में मानव भारती विश्वविद्यालय के मालिकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूनिवर्सिटी पर 5 लाख से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बेचने का आरोप है। 17 सितंबर को इन्फोर्समेंट केस इंफॉरमेशन रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने के बाद अब ईडी ने विवि और उसके मालिकों की संपत्तियां सीज करने की कवायद भी शुरू कर दी है।
ईडी ने सोलन के जिला प्रशासन से विवि की संपत्ति की जानकारी मांगी है। माना जा रहा है कि ईडी जल्द विवि और उससे जुड़ी अन्य चल-अचल संपत्तियों को सीज कर सकता है।
मामले की जांच कर रही एसआईटी के अनुसार, हर एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही, फर्जी डिग्रियों और उससे जमा की गई ब्लैक मनी और संपतियों की भी जांच होगी। वहीं, ईडी के अतिरिक्त इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी अवैध आय के साधनों और टैक्स चोरी के एंगल से जांच कर रहा है।