– विसरा की जांच कर रही है एम्स के डॉक्टरों की टीम
– गले पर मिले जख्म पर भी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से किए सवाल
– 17 सितंबर को होगी मेडिकल बोर्ड की अगली बैठक
आम मत | मुंबई
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की फॉरेंसिक टीम सुशांत की हत्या की थ्योरी यानी जहर देकर हत्या के एंगल के लिए विसरा जांच कर रही है। मेडिकल टीम को शक है कि कहीं सुशांत को जहर तो नहीं दिया गया था। AIIMS के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड और सुशांत केस के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जांच 10 दिन के अंदर की जाएगी और रिपोर्ट भी आ जाएगी।
सुशांत की हत्या की थ्योरी
इस मामले को लेकर मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी। AIIMS के पास विसरा टेस्ट के लिए सभी इक्विपमेंट्स मौजूद हैं। ये इक्विपमेंट्स FBI द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। सुशांत सिंह मामले में एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान को लेकर भी सवाल उठाया है।
सुशांत के गले पर मिले थे जख्म के निशान
सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है। सुशांत सिंह सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं। माना जा रहा है कि एम्स के तीन डॉक्टरों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टरों से सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान को लेकर लंबा सवाल किया है।