अपराधप्रमुख खबरें

सुशांत की नहीं हुई थी हत्या, दोनों हाथों का प्रयोग कर लगाई थी फांसी

आम मत | नई दिल्ली | मुंबई

सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी कुछ दिनों में सुलझ जाएगी। वहीं, सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) के सूत्रों के अनुसार, एक्टर की मौत में किसी प्रकार का फाउल प्ले नहीं मिला है। मुंबई के बांद्रा स्थित सुशांत के आवास पर CFSL ने सीन रिक्रिएट किया था। जांच में CFSL ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी।

हालांकि, CFSL ने इसे पार्शियल हैंगिंग यानी पूर्ण फांसी नहीं कहा। इसका मतलब है कि मृतक के पैर पूरी तरह हवा में नहीं थे। वे जमीन या स्टूल या टेबल जैसी किसी चीज से टच थे। सीएफएसएल ने सीन रिक्रिएट करने और पंखे से लटके कपड़े की स्ट्रेंथ टेस्टिंग के बाद सीएफएसएल ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है। CFSL एक-दो दिन में सीबीआई को जांच की रिपोर्ट सौंप सकती है।

दोनों हाथों का इस्तेमाल कर सुशांत ने लगाई होगी फांसी

सूत्रों के मुताबिक, सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत ने दोनों हाथों का इस्तेमाल कर फांसी लगाई होगी। इसे एम्बीडेक्सट्रस कहा जाता है। सुशांत ने दाहिने हाथ का इस्तेमाल फांसी पर लटकने के लिए किया था। गले पर पड़े लिगेचर मार्क की गांठ की स्थिति का भी एनालिसिस रिपोर्ट में जिक्र है। राइट हैंडर ही इस तरह से फांसी लगा सकता है।​​​​​ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उनके कमरे से बरामद कपड़े का इस्तेमाल फांसी लगाने के लिए किया है।

और पढ़ें