– दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में किया दावा
– दोनों के नाम पर प्राप्त हुए हैं इंटेलीजेंस इनपुट
– पूछताछ के लिए एनसीबी कर रही है तैयारी, हो सकती है गिरफ्तारी भी
– मीडिया में चल रहे थे SADR इंशियल्स
– R यानी रनबीर कपूर होने के मिल रहे हैं संकेत
आम मत | मुंबई
ड्रग पैडलर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ में बॉलीवुड के तीन हीरो के नाम सामने आए हैं। इनके इंशियल्स SAD हैं यानी शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अर्जुन रामपाल शाहरुख को ड्रग सप्लाई करते हैं। एक समाचार पत्र (दैनिक भास्कर) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली बेस्ड एनसीबी अधिकारी ने इसका खुलासा किया। मीडिया में अभी तक इनके इंशियल्स से ही सारी खबरें सामने आ रही थी।
अब इन तीनों हीरो के नाम सामने आ गए हैं। हालांकि, मीडिया में कुल चार इंशियल्स (SADR) सामने आए थे। इनमें से पहले तीन इंशियल्स के नामों का तो खुलासा हो गया है। एनसीबी सूत्रों की मानें तो चौथे इंशियल्स यानी R का मतलब रनबीर कपूर हो सकता है। हालांकि उन्हें लेकर कोई इंटेलीजेंस इनपुट फिलहाल नहीं मिला है।
‘इंफॉर्मेशन क्रेडिबल, जब्ती के बाद उठाएंगे कदम’
समाचार पत्र की अधिकारी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि ड्रग पैडलर का एक सोर्स है उसने बताया कि शाहरुख के घर अर्जुन रामपाल ड्रग्स लेकर जाता है। अधिकारी ने यह भी कहा कि इन्फॉर्मेशन तो क्रेडिबल है, पर अभी उस बंदे से सीजर (जब्ती) होने का वेट करेंगे। जैसे ही यह अन-फोल्ड होगा, टेक्निकल एविडेंस के आधार पर हम इन संदिग्ध एक्टर्स के खिलाफ कदम उठाएंगे।
‘ड्रग मामले में नहीं भेजा जाएगा समन, सीधे बंदे उठेंगे’
एनसीबी अधिकारी से जब यह पूछा गया कि वे इन तीनों को कब समन भेजेंगे तो उन्होंने कहा कि इस मामले में समन नहीं होगा, सीधे बंदे ही उठेंगे, फिर काम होगा। एनसीबी अधिकारी ने समाचार पत्र को यह भी बताया कि ड्रग पैडलर के सोर्स के अलावा दो इंटरनेशनल इनपुट भी हैं। सोर्स कोई सेकेंड क्लास आदमी नहीं है, कि ऐसे ही आ गया और एनसीबी को बता रहा है।
ये एक इंटरनेशनल एजेंसी के इनपुट हैं। शाहरुख को लेकर सवाल पूछने पर इस अधिकारी ने कहा कि इंटरनेशनल इंटेलिजेंस से इनपुट तो मिल गया है उनको लेकर, अब आगे कैसे क्या होगा, उस पर एनसीबी तैयारी कर रही है।
बॉलीवुड की विशेष न्यूज़ कवरेज पढ़ने और देखने के लिए अभी सबस्क्राइब करें आममत