अपराधक्षेत्रीय खबरें

यूपीः बलरामपुर गैंगरेप केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

आम मत | बलरामपुर

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बलरामपुर पहुंचकर गैंगरेप की शिकार छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अवस्थी ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। जरूरत पड़ी तो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि जिलाधिकारी लगातार पीड़ित परिवार से लगातार मुलाकात करेंगे। प्रशांत कुमार ने कहा कि युवती की बर्बरतापूर्वक हत्या की गई। एडीजी ने कहा कि फॉरेंसिक टेस्ट में रेप की पुष्टि हो चुकी है।

उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि छात्रा के साथ गैंगरेप उस समय हुआ, जब वह कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद घर वापस लौट रही थी।

और पढ़ें