आम मत | मुंबई
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने मातोश्री के लैंडलाइन पर कई बार कॉल कर धमकी दी। फोन करने वाले ने खुद को दुबई का बताते हुए दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी दी। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का मानना है कि किसी ने फेक कॉल किया था। पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। क्राइम ब्रांच ने कॉलर का पता लगाने के लिए टीमें बना दी हैं। क्राइम ब्रांच स्थानीय पुलिस को भी सूचित करेगी।
मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी
इधर, उद्धव सरकार में मंत्री अनिल परब ने कहा कि मातोश्री पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने दाऊद का आदमी होने की बात कही. कॉलर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करने की मांग की। इस कॉल में मातोश्री को उड़ाने की कोई धमकी नहीं दी गई। हमने इस कॉल के बारे में पुलिस कमिश्नर को जानकारी दे रखी है। पुलिस अपना काम कर रही है।