आम मत | नई दिल्ली
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को विदेश में पहला झटका लगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फ्रांस में माल्या की संपत्ति जब्त की। माल्या की इस संपत्ति की कीमत 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ईडी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से एक बड़ी रकम विदेश भेजी गई थी। जब्त प्रॉपर्टी फ्रांस के 32 एवेन्यू एफओसीएच में है। हालांकि, किंग फिशर काफी पहले बंद हो चुकी है।
ईडी ने कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों के कहने पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, ब्रिटेन ने कह दिया था कि माल्या को भारत के हवाले तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कि गोपनीय कानूनी मामले का समाधान नहीं हो जाता है।
फिलहाल ब्रिटेन और भारत इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिशें कर रहे हैं। ब्रिटेन की कार्यकारी हाई कमिश्नर जैन थाम्पसन ने कहा था कि माल्या को प्रत्यर्पित करने से पहले एक जरूरी कानूनी मसले को सुलझाना होगा।