अपराधप्रमुख खबरें

सुशांत केसः रिया चक्रवर्ती भायखला जेल शिफ्ट, आज होगी बेल पर सुनवाई

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगल में गिरफ्तार की गई रिया चक्रवर्ती को बुधवार को भायखला जेल शिफ्ट कर दिया गया। रिया ने स्पेशल कोर्ट में नई जमानत याचिका लगाई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

याचिका में उन्होंने दावा किया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पुरुष अफसरों ने उनसे तीन दिन तक पूछताछ की। इस दौरान कोई महिला अफसर भी नहीं थी। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें हिरासत में रखा गया तो उनकी जान को खतरा है। इससे पहले, रिया को बुधवार को एनसीबी के लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट किया।

संबंधित स्टोरीज

एक्ट्रेस ने रात लॉकअप में बिताई। एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, लॉकअप में रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाईं। वह रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती हुई नजर आईं।

सुशांत सिंह मामले से जुड़ी अपडेट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें