आम मत | नोएडा
बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया। आरोप है कि गिरफ्तार यूट्यूबर युवती को ब्लैकमेल कर 13 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ चुका है।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि नोएडा सेक्टर-76 की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने 27 अक्टूबर को थाना सेक्टर-39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजीव कुमार ने उससे दोस्ती की। इसके बाद थाना-39 क्षेत्र में स्थित एक मकान में बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गई तो राजीव ने बलात्कार किया और वीडियो बना लिया।
युवती की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर 13 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए। इसके बावजूद राजीव ने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी यूट्यूबर है और उसकी पीड़िता से यूट्यूब के जरिए ही मुलाकात और दोस्ती हुई थी। वह यूट्यूब पर फिटनेस के गुर सिखाता है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।