आम मत | नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने टाटा संस और साइरस इंवेस्टमेंट्स मामले में बुधवार को अंतिम सुनवाई की तारीख मुकर्रर कर दी। कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दो दिसंबर को अंतिम सुनवाई होगी। ट्रिब्यूनल ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर बहाल कर दिया था।
सीजेआई एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन की तीन जजों की पीठ इसकी सुनवाई करेगी। पीठ ने मिस्त्री के वकील सीए सुंदरम से जानना चाहा कि जब यह मामला पहले ही अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है तो फिर बार-बार आवेदन करने का क्या औचित्य है।
सुंदरम ने जब यह कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में कुछ नया लाना चाहते थे तो पीठ ने कहा, ‘क्या अंतिम सुनवाई में ये मुद्दे नहीं आएंगे? इन आवेदनों में उठाए जा रहे सारे मुद्दे अंतिम सुनवाई के दौरान उठाए जा सकते हैं।’