अंतराष्ट्रीय खबरें

ब्रिटेनः फाइजर कंपनी की वैक्सीन लगवाने के 3 सप्ताह बाद नर्स को हुआ कोरोना

आम मत | लंदन

ब्रिटेन में फाइजर कंपनी की वैक्सीन लगवाने के तीन हफ्ते बाद एक नर्स को कोरोना हो गया। हालांकि, कंपनी दावा करती है कि उनकी वैक्सीन 95 फीसदी तक कोरोना से बचाने में सफल रहती है। वहीं, एक्सपर्ट की मानें तो वैक्सीन लगवाने के बाद इम्यूनिटी तैयार होने में समय लग सकता है। इसलिए लोगों को टीकाकरण के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

ब्रिटेन के वेल्स निवासी नर्स के मुताबिक, वह फाइजर की दूसरी डोज का इंतजार कर रही थी। ब्रिटेन की नर्स ने कहा- ‘वैक्सीन लगवाने के बाद दिमाग को सुकून मिला और अहसास हुआ कि मैं सुरक्षित हो गई हूं, लेकिन यह सुरक्षा का भाव फर्जी निकला।’ नर्स ने यह भी दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि वैक्सीन लगाने के 10 दिन बाद उन्हें कोरोना से सुरक्षा मिल जाएगी। नर्स के अनुसार, वैक्सीनेशन के 3 सप्ताह बाद वह कोरोना संक्रमित हो गई। साथ ही, उनका पार्टनर और बच्चा भी संक्रमित हो गए।

फाइजर कंपनी ने कहा है कि उसने वैक्सीन से सुरक्षा मिलने की जांच सिर्फ उस स्थिति में की है जब व्यक्ति को 21 दिन में दूसरी खुराक मिल गई थी। वहीं, ब्रिटेन ने दूसरी खुराक दिए जाने के समय को तीन हफ्ते से बढ़ाकर 12 हफ्ते तक कर दिया है। इसकी वजह से फाइजर ने चेतावनी भी जारी की थी कि देरी से खुराक दिए जाने पर वैक्सीन से सुरक्षा मिलेगी। इस बात को साबित करने के लिए कोई डेटा मौजूद नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button