अंतराष्ट्रीय खबरेंएंटरटेनमेंट

नहीं रहा ‘ब्लैक पैंथर’, फैंस हुए स्तब्ध

आम मत | न्यूयॉर्क

हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बॉसमैन (43) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह पिछले कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से हर कोई सदमे है। जानकारी के अनुसार, पिछले चार साल से चैडविक कोलोन कैंसर यानी आंत के कैंसर से ग्रसित थे। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की।

उन्होंने लिखा हम बेहद दुख के साथ चैडविक बॉसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं। चैडविक को 2016 में कोलोन कैंसर के तीसरे स्टेज के बारे में पता चला था। वह पिछले चार वर्षों से इससे जूझ रहे थे और कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। चैडविक ने एक सच्चे योद्धा की तरह दृढ़ता से काम किया, और आपके लिए बहुत सी फिल्में लेकर आए, जो आपको बहुत पसंद आईं।”

उल्लेखनीय है कि चैडविक मार्वल की ब्लैक पैंथर मूवी में सम्राट टिचाला के किरदार से फेमस हुए थे। वे एवेंजर्स सीरीज की तीन फिल्मों एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर, एवेंजर्स एंड गेम और एवेंजर्स सिविल वॉर में भी दिखाई दिए थे।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी खबरोें के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]
इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button